For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बापू धाम प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही

07:58 AM Oct 03, 2023 IST
बापू धाम प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही
चंडीगढ़ के बापूधाम प्राइमरी स्कूल के बच्चे गांधी जयंती पर कार्यक्रम पेश करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 अक्तूबर (हप्र)
बापू धाम के प्राइमरी स्कूल में गांधी जयंती के मौके पर प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने कार्यक्रम आयोजित कर वाहवाही बटोरी। स्कूल के प्री नर्सनी, नर्सरी और बाल वाटिका के बच्चे महात्मा गांधी की तरह पोशाक पहन कर आए। बच्चों ने इस मौके पर चरखा भी चलाया। स्कूल स्टाफ ने स्कूल में सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों की ओर से नाटक, कविता भी पेश की गई। स्कूल के इंचार्ज सुखजीत ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की और प्री प्राइमरी कक्षाओं की इंचार्ज सपना, किरण सूद और निधि के प्रयासों की सराहना की।
एमसीएम में कार्यक्रम आयोजित : मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों ने महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा की थीम पर श्रमदान का आयोजन किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्थानीय पार्कों, सड़कों और बाज़ारों की सफाई की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आत्मिक सफाई भी परम आवश्यक है। एक अन्य कार्यक्रम द्वारा एनएसएस इकाइयों और कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया।

Advertisement

संजय टंडन ने श्रद्धांजलि अर्पित की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खादी आश्रम सेक्टर -17 चंडीगढ़ में अपनी पत्नी प्रिया टंडन, मेयर अनुप गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद सौरभ जोशी, जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा खादी को प्रोत्साहन देने के लिए खादी सामग्री खरीदी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। चरखे एवं खादी की परम्परा को जीवंत रखने हेतु पिछले 40 वर्षों से चरखा बुन रही महिलाओं तथा शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement