सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा नाश्ता
चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब स्कूल में आते ही नाश्ता मिलेगा। इसके अलावा पहले की तरह मिड डे मील की सुविधा भी जारी रहेगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले लागू करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने इसी सत्र से ब्रेकफास्ट योजना शुरू करने का फैसला किया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ब्रेक फास्ट में बच्चों को क्या दिया जाएगा इसके बारे में अभी फैसला लिया जाएगा।
विशेषज्ञों की सिफारिश के अनुसार विद्यार्थियों को ऐसा नाश्ता दिया जाएगा जो पूरी तरह से पौष्टिक होगा। विभाग चने से बनी बोकली भी दे सकता है। फिलहाल स्कूलों में मिड डे मील के रुप में विद्यार्थियों को सूखा राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को नई शिक्षा नीति के तहत अपनी भाषा में ही शिक्षा देना है। इसके लिए 11 भाषाओं का ऑप्शन होगा।