मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बच्चों को स्कूल में गुड टच और बैड टच के बारे में बताया

06:37 AM Aug 08, 2024 IST
Advertisement

समराला, 7 अगस्त (निस)
आज स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ् पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तरफ से ‘हॉलिस्टिक डेवलपमेंट’ प्रोग्राम के तहत कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों को यौन शोषण से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए ‘गुड टच एवं बैड टच’ गतिविधि करवाई गई। यह गतिविधि कक्षा अध्यापक रमनदीप कौर चाहल, सिमरन कौर, कर्मजीत कौर और जसपाल कौर की देखरेख में करवाई गई। इस गतिविधि के माध्यम से अध्यापक द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि बच्चों को उनकी मर्जी के बिना डॉक्टर और कोई भी अनजान व्यक्ति छू भी नहीं सकता। बैड टच एक अपराध है, इसे छुपाना नहीं चाहिए। जिस छुअन से आपको घुटन महसूस हो, वह बैड टच है। ऐसी दशा में तुरंत आपको इसका विरोध करना चाहिए और अपने परिजनों को इसकी जानकारी देनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement