सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए बच्चों को किया प्रेरित
सीवन, 15 अप्रैल (निस)
सीवन के पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को अपने आसपास के बच्चों और अभिभावकों को सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य धर्मपाल सहारण ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी आसपास के निजी विद्यालय से सरकारी स्कूल कई मायनों में बेहतर है। यहां पर बच्चों को उच्च प्रशिक्षित अध्यापक शिक्षा देते हैं। इसके साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और खेलों का आयोजन भी किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं जिनका लाभ सरकारी विद्यालयों में बच्चों को मिलता है। सभी बच्चे अपने आसपास पड़ोस में रहने वाले लोगों को उनके बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें स्कूल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी बताएं। इस प्रवेश उत्सव में सभी सहयोग करें ताकि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इस आयोजन में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।