For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों से किया महर्षि दयानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

10:59 AM Nov 23, 2024 IST
बच्चों से किया महर्षि दयानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान
कैथल में शुक्रवार को आर्य समाज के वार्षिकोत्सव में चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को सम्मानित करते कार्यक्रम के आयोजक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 नवंबर (हप्र)
आर्य समाज के 51वें वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय सत्र का आयोजन हनुमान वाटिका के हाल में किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व एसडीएन स्कूल के डायरेक्टर देशराज आर्य पहुंचे।
कार्यक्रम में रादौर से आचार्य धर्मपाल हिसार से आर्या कल्याणी व बिजनौर से नरेश दत आर्य ने बच्चों से महर्षि दयानंद के जीवन से प्ररेणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य समाज से कुरीतियों को मिटाना, अधंविश्वास को दूर करना, नौजवानों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना, स्त्री व बच्चों को समान अधिकार दिलवाना, समाज और देश का उत्थान करना, सारे संसार को मानसिक और शारिरीक रूप से स्वस्थ करना है। ये तभी संभव हो सकता है जब हम वेद और उनकी विधिओं को पढ़ेंगे और उन्हेंं अपने जीवन में अपनाएंगे। पहले सत्र में आर्यन इंटरनेशन पब्लिक स्कूल, आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना के लगभग एक हजार बच्चे पहुंचे। नरेश दत्त आर्य ने बच्चों को शिक्षा का महत्व तथा जीवन में सफलता कैसे हासिल होती है, ये सब विस्तार से बताया। आचार्या कल्याणी ने बताया कि महर्षि दयानंद ने जीवन में अनेक कष्ट सहे, लेकिन वे अपने लक्ष्य से नहीं डगमगाए और ना ही पीछे हटे। उनका एक ही मकसद था कि समाज को सही दिशा में कैसे लेकर जाया जाए। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान एडवोकेट प्रद्युमन सिंह, उपप्रधान सूबे सिंह, सचिव श्याम लाल, सहसचिव अमित गुप्ता, कैशियर नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य रतन लाल आर्य, सरत चंद्र चौधरी, ईश्वर दत्त, सरोज धीमान, ममता, रजनी गर्ग, कमलेश मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement