समालखा में राहगीरी कार्यक्रम में बच्चों ने लहराये तिरंगे
पानीपत, 6 अगस्त (ट्रिन्यू)
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज समालखा अनाज मंडी में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हर बच्चा 13 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा जरूर फहराए। यह देशप्रेम की भावना से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने लोगों से भी 13 से 15 तक घरों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।
समालखा नगरपालिका के चेयरमैन अशोक कुच्छल ने डीसी सुशील सारवान को आश्वस्त किया कि समालखा नगरपालिका सीमा में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगे झंडे वितरित कर इन्हें सम्मान के साथ लगाया भी जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम अश्वनी मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, नायब तहसीलदार अरुण राठी, नगरपालिका सचिव, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर आरयू तिवारी आदि मौजूद थे।