For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बच्चों ने बताया बैसाखी का ऐतिहासिक महत्व

08:55 AM Apr 13, 2024 IST
बच्चों ने बताया बैसाखी का ऐतिहासिक महत्व
Advertisement

गुहला चीका, 12 अप्रैल (निस )
खालसा पंथ का स्थापना उत्सव बैसाखी पर्व और अंबेडकर जयंती पर शुक्रवार को कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी टटियाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी में दिये भाषण में बैसाखी के ऐतिहासिक महत्व व बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा ने बताया कि बैसाखी हमारा प्रमुख धार्मिक व फसली त्योहार है। इसी दिन गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
एकेडमी की चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बताया कि संविधान रचना में बाबा साहब का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×