For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ज्योति नगर में बच्चों ने मिलकर लगाए 40 पौधे

07:02 AM Jun 28, 2024 IST
ज्योति नगर में बच्चों ने मिलकर लगाए 40 पौधे
कुरुक्षेत्र स्थित ज्योति नगर काॅलोनी के बच्चे व अन्य पौधे हाथों में लिए हुए। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र (हप्र)

ज्योति नगर कुरुक्षेत्र कालोनी के बच्चों ने वन विभाग की सरकारी नर्सरी के सहयोग से राशन डिपो के सामने जिम पार्क में अर्जुन के पेड़, कोचिया के पौधे एवं अनार और अमरूद जैसे फलों के पौधे लगाए। दिशांक, सागर, रक्षित, बबलू, तनिष्क, वाणी, आधारिका, अयाती, ननू, राघव, वंश, लव्यांश, ध्रुव और मेघना ने दो दिन में इन पौधों को रोपित किया। काॅलोनी की महिलाओं ने भी पौधे लगाने में बच्चों का साथ दिया। बच्चों ने मिलकर पार्क में गहरे खड्डे किए और पौधों को समय-समय पर पानी देने के लिए पानी का रास्ता बनाया। कालोनी वालों ने बच्चों के प्रयास और मेहनत की सराहना की और सरकारी नर्सरी का पौधों के लिए धन्यवाद किया। सभी कालोनी वालों ने सभी बच्चों का आभार जताया। नगरपालिका से भी अनुरोध किया कि बच्चों के प्रयास व्यर्थ न हों, इसलिए पार्क में जानवर न जा पाने की व्यवस्था करने में सहयोग दे। पार्क में प्रवेश के लिए ऐसे गेट लगें जिन्हें आने-जाने वाले बंद कर सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×