For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

10:51 AM Dec 01, 2024 IST
खेलकूद  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कैथल आईजी स्कूल में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि व समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 30 नवंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस समारोह में माउंट एवरेस्ट आरोही व पद्मश्री से सम्मानित ममता सौदा डीएसपी पंचकूला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधान जेबी खुरानिया, प्रधानाचार्या वीना अगवाल, उप प्रधानाचार्या व समारोह में आए अन्य अतिथि एडवोकेट बलजिंदर सिंह मलिक अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, विशेष अतिथि करण सिंह मलिक हरियाणा कबड्डी टीम के कप्तान एवं फॉरेस्ट ऑफिसर कैथल के अतिरिक्त अरविंद खुरानिया मजिस्ट्रेट चिल्ड्रन कोर्ट कैथल ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल के प्रधान जेबी खुरानिया, कॉलेज के प्रधान रामबहादुर खुरानिया, सतीश चावला, सुभाष शर्मा, बालकिशन लाटका, नरसी मित्तल, निशांत खुरानिया, रचित खुरानिया एवं प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों ने ममता सोदा का स्वागत किया। सबसे पहले खिलाड़ियों ने मशाल परेड की तथा खेल के सभी नियमों का पालन करने व अनुशासन को कायम रखने की शपथ ली। तत्पश्चात प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की स्नैक रेस, पालतू जानवरों की वेशभूषा में साधारण रेस, साइकिल रेस, बैक रेस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अन्य विद्यार्थियों ने बाधा रेस, लंगड़ी टांग, सैक रेस, पोटैटो रेस, थ्री लैग रेस, सुई धागा रेस, 100 मीटर रेस व चाटी रेस, धीमी गति से साइकिल रेस, रस्सी कूद रेस, रिले रेस से सभी दर्शकों को लुभाया। प्राध्यापक कपिल वत्स व प्राध्यापिका पारुल ने मंच संचालन किया। जेबी खुरानिया ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए स्टाफ के सदस्यों, अभिभावकों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement