बच्चों ने डांस, गायन और मिमिक्री में दिखायी प्रतिभा
इन्द्री, 26 अक्तूबर (निस)
गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में दिवाली बालमेला सीजऩ-3 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन व मिमिक्री में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले में आयोजित विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मेले में कई तरह के झूलों की व्यवस्था थी। इसके साथ ही खाने-पीने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों के स्टॉल लगे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व मार्गदर्शन स्कूल प्रधानाचार्य शालू शर्मा व उपप्रधानाचार्य नितिन ने किया। विद्यालय प्रबंधक समिति से नरेश कांबोज, डॉ. मीनाक्षी कांबोज, रिटायर्ड आईएएस राजीव मेहता, ज्योति मेहता, रिभुम मेहता, अपूर्वा मेहता, शुभम मेहता, तनवी मेहता भी शामिल रहे।