खंड स्तरीय योग ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रेवाड़ी, 11 अप्रैल (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में शुक्रवार को खंड स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया। प्रेस सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा से स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी संकल्प देव शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि ने योग प्राणायाम के विभिन्न आठ सोपानों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम से न केवल हमारा शरीर सुडोल एवं ताकतवर बनता है, बल्कि विभिन्न बीमारियों से भी कोसों दूर रखता है। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त कर चरित्र निर्माण कर देश सेवा करने की अपील की।
कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अंडर 14 बाल वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर से पीयूष प्रथम, ऋतिक द्वितीय, नीरव तृतीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढोहकी से जतिनचतुर्थ स्थान पर रहे। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी दयाराम आर्य, समाजसेवी जयप्रकाश आर्य, एसएमसी सदस्य कैप्टन फकीरचंद, अध्यापक रविंद्र कुमार सैनी, मुकेश, नरेंद्र सिंह का सहयोग रहा।