मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खंड स्तरीय टैलेंट सर्च में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

06:37 AM Dec 06, 2024 IST
कैथल में बृहस्पतिवार को बच्चों को पुरस्कार देते हुए। -हप्र

कैथल, 5 दिसंबर (हप्र)
खंड परियोजना संयोजक कार्यालय कैथल के तत्वावधान में आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग में खंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. मनीष कुमार सिंगला ने दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 के लिए विजुअल आर्ट, सोलो डांस, म्युजिक, और थिएटर एवं कक्षा 9 से 12 के फोक हरियाणवी ग्रुप सांग फॉर बॉयज एवं फॉक हरियाणवी ग्रुप डांस फॉर गर्ल्स रहा। सहायक जिला परियोजना संयोजक मनोज पवार ने कहा कि बच्चों में अदभुत प्रतिभाएं छिपी होती हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभावान बच्चों में भविष्य के लिए आगे बढ़ने के रास्ते खोलती हैं। डॉ. मनीष कुमार सिंगला ने कहा कि आपकी प्रतिभा और मेहनत आपको भविष्य का बेहतरीन कलाकार बना सकता है। हर अच्छे कलाकार का प्रथम चरण इसी प्रकार के कार्यक्रम से शुरू होता है। निर्णायक की भूमिका में वंदना, बीरबल सिंह, प्रभजोत कौर, अनिल कुमार, सुभाष शर्मा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक विनोद आर्य, प्रीति राठौर, निशा सिंगला, प्रोमिला देवी, डॉ जसबीर कौर, प्रतिभा मित्तल का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन करते हुए विनोद आर्य ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में विजुअल आर्ट में विकास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी अफगान व अंशु आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग ने प्रथम स्थान, डांस में वंशुल राजकीय वरिष्ठ विद्यालय चन्दना एवं सचप्रीत राजकीय वरिष्ठ विद्यालय शेरगढ़ ने प्रथम, थिएटर में शिवम आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग एवं मानसी राजकीय वरिष्ठ विद्यालय शेरगढ़ ने प्रथम तथा संगीत में साहिल आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग एवं दीपांशी आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 में फॉक हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग ने प्रथम स्थान तथा फोक हरियाणवी ग्रुप सांग गर्ल्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement