For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

11:43 AM Nov 15, 2024 IST
बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
गांव लाखनौर के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 नवंबर (हप्र)
जिला के गांव लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर विंग में पोयम रीसाइटेशन, फ़ैन्सी ड्रेस व राइटिंग कॉम्पटीशन तथा सीनियर विंग में स्केच मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल रहीं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक एडवोकेट सुधीर यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से बाल दिवस व पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से दीया व कक्षा 8वीं से दीक्षा ने प्रथम स्थान, कक्षा 8वीं से रूपिका ने दूसरा व कक्षा 8वीं से सोनाली व खुशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से देवयांशी ने प्रथम, कक्षा 3 से प्रीयल ने द्वितीय व अन्वी (कक्षा 3) , विहान (कक्षा 2) ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोयम रीसाइटेशन में यश व नवदीप ने प्रथम, ओनव व गव्र्त ने द्वितीय तथा तनमय व आरूषी ने तृतीय स्थान हासिल किया। लेखन प्रतियोगिता में आरूषी (कक्षा 6) ने प्रथम, प्रांशी (कक्षा 4) ने द्वितीय तथा चहक (कक्षा 5) व निराली (कक्षा 6) ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सभी प्रतिभागियों में विजेता रहे प्रतिभागियों को विद्यालय के डायरेक्टर एडवोकेट सुधीर यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सुधीर यादव ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की समय समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया व सभी को चाचा नेहरु के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी और बच्चों के प्रति उनके लगाव का परिचय दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement