बच्चे शिक्षा के साथ खेलकूद में भी लें हिस्सा : सतपाल जांबा
कैथल, 2 फरवरी (हप्र)
गुरु नानक पब्लिक स्कूल फरल का वार्षिकोत्सव रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हलका विधायक सतपाल जांबा ने शिरकत की। अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु बंसल ने की।
स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक सरदार विक्रमजीत सिंह व सरदार सतिंद्र सिंह साहू तथा अन्य कमेटी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल पर उनका आभार भी जताया।
विधायक सतपाल जांबा व स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल के वार्षिकोत्सव रंगोत्सव का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। अपने संबोधन में विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि बच्चे की बुनियाद स्कूल से शुरू होती है और यदि बुनियाद मजबूत हो तो फिर बच्चे का भविष्य भी उज्ज्वल होता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर 5 किलोमीटर पर खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम तैयार हो। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पंजाबी, हरियाणावी व अन्य सुन्दर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। स्कूल के एमडी विक्रमजीत सिंह व सतिंद्र सिंह साहू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रितु बंसल, सरदार बक्खा सिंह साहु, जनरैल सिंह साहू, जसवंत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह राणा, जितेंद्र सिंह पुंडीर, धर्मपाल राणा, प्रताप राणा व निधि मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे।