‘शिक्षा के साथ खेलों में भी हिस्सा लें बच्चे’
बाबैन, 5 दिसंबर (निस)
सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाबैन में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह खेलकूद प्रतियोगिता सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड घिसरपड़ी में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन रणबीर सिंह ढींढसा ने की।
खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, रिंग रेस, बैलून रेस, बनाना रेस, स्पाइडरमैन रेस, चेयर रेस, शॉटपुट, कबड्डी व अन्य प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढींढसा ने किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढींढसा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों मेें भाग लेने से बच्चों का शरीरिक व मनासिक विकास होता है और बच्चों का शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है। इस मौके पर 100 मीटर रेस में रिहान ने पहला स्थान, अनीश ने दूसरा स्थान, भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिंग रेस में सुखमन ने पहला स्थान, मानवी ने दूसरा स्थान, दिव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। बनाना रेस में समा ने पहला स्थान, जसप्रीत ने दूसरा स्थान, मन्नत ने तीसरा स्थान हासिल किया। चेयर रेस में नक्ष ने पहला स्थान, गुरविन्द्र ने दूसरा स्थान, अनमोल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढींढसा ने खेलकूद प्रतियोगिता में गणमान्य लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन रणबीर ढींढसा, विपिन सांगवान, खेल कोच राजकिशन, सुनील, अंजूू व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।