मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें बच्चे : निर्मल दहिया

08:06 AM Jul 01, 2025 IST
बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण व स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी (हप्र) :

Advertisement

स्थानीय बाल भवन में चल रही रुचिकर कक्षाओं के समापन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए। जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे रूचिकर कक्षाओं में बहुत कुछ सीखते हैं। इन कक्षाओं में बच्चों की छिपी प्रतिभा उभरती है। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि समर कैंप 2 से 30 जून तक चलाया गया। ताइक्वांडो, डांस, योग, ब्यूटीशियन, सिलाई, इंग्लिश स्पीकिंग, पेंटिंग जैसी गतिविधियों की रुचिकर कक्षाएं आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

Advertisement
Advertisement