छुट्टियों में हर दिन एक पंजाबी शब्द सीखें बच्चे : बैंस
12:36 PM Jun 04, 2023 IST
चंडीगढ़, 3 जून (एजेंसी)
Advertisement
पंजाब के शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को उनके ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रतिदिन एक पंजाबी शब्द सीखने को कहा है। विभाग ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र प्रतिदिन पंजाबी भाषा का एक शब्द याद करें। बैंस ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इसी तरह, पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को महीनों के नाम और उनसे संबंधित मौसम के नाम याद करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लापता हो रहे पंजाबी शब्दों को ढूंढ़ने की जिज्ञासा और उनकी समझ विकसित करने से बच्चों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में मदद मिलेगी।
Advertisement
Advertisement