मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनाली एडवेंचर शिविर से लौटे बच्चे, स्कूल में स्वागत

07:28 AM Nov 27, 2024 IST
सीवन के गांव खानपुर के स्कूल में मनाली से लौटे बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ सदस्य। -निस

सीवन, 26 नवंबर (निस)
राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर के 13 विद्यार्थियों के मनाली 5 दिवसीय एडवेंचर शिविर में भाग लेकर लौटे। स्कूल में पहुंचने पर डीडीओ हरपाल सिंह, इंचार्ज रेखा रानी व एसएमसी प्रधान सीतो देवी ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र देने के साथ मेडल पहना कर सम्मानित किया। हरपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को साहसिक खेल, प्राकृतिक सौंदर्य, संस्कृति गतिविधियों से रूबरू करवाने और टीम वर्क के महत्व को समझने के लिए एडवेंचर शिविर का आयोजन किया था। इस 5 दिवसीय शिविर के दौरान विद्यार्थियों न केवल शारीरिक रूप से कठिन गतिविधियों का सामना किया बल्कि मानसिक रूप से भी इस अनुभव ने उन्हें आत्मनिर्भरता, साहस और धैर्य का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि शिविर में शारीरिक खेलों के तहत बच्चों को कैम्पस के चारों ओर एडवेंचर ट्रैक पर चलने के साथ ही बच्चों को ट्रैकिंग के दौरान को पहाड़ी रास्तों पर चलने का अनुभव मिला। बच्चों ने मनाली में वॉटरफॉल का आनंद भी लिया। बच्चों ने स्थानीय हस्तशिल्प और कला के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की छात्रा मनजीत ने बताया कि उनको आर्चर, घन शूटिंग और जिप लाइनिंग गतिविधियां करवाई गई। रिवर राफ्टिंग के दौरान विद्यार्थियों ने बहते पानी में अपने साहस का परिचय दिया। बच्चों ने हिडिंबा मंदिर के दर्शन करने के साथ वहां की संस्कृति के बारे में जाना। विद्यालय की छात्रा जागृति ने बताया कि मनाली के लोग काफी मेहनती हैं और पर्यावरण प्रेमी हैं। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में श्रीमती रेखा रानी, रजवंत कौर, रूपाली शर्मा, संतोष देवी, एसएमसी सदस्य सुमन, सुरेंद्र कुमार व कुलदीप कुमार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement