मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद परिवारों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

10:35 AM Mar 30, 2024 IST
करनाल में शुक्रवार को जानकारी देते आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनूप अग्रवाल।-हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

अब शहीद परिवारों के बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनने के लिए मोटा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। खासकर इन विषयों की पढ़ाई के लिए क्योंकि परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने इन बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की है। यह शिक्षण संस्थान शहीद परिवारों के बच्चों से कोई ट्यूशन फीस नहीं लेगा और 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। पहली छात्रवृत्ति इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी) है, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 90% तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, आकाश शहीदों के बच्चों, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों को विशेष छूट प्रदान करेगा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने अप्रैल में शुरू होने वाले अपने नये सत्र की शुरुआत से पहले छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करनेे के लिए अलग स्कॉलरशिप की घोषणा की है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनूप अग्रवाल ने कहा इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति पुरस्कार और तत्काल प्रवेश के अवसर प्रदान करता है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और अर्जित छात्रवृत्ति का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैंे।

Advertisement
Advertisement