For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीखी फायर मॉकड्रिल

10:23 AM Apr 30, 2024 IST
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीखी फायर मॉकड्रिल
समालखा में फायर माक ड्रिल की जानकारी लेते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चें व प्रिंसिपल सपना गुप्ता। -निस
Advertisement

समालखा, 29 अप्रैल (निस)
हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग, पानीपत द्वारा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक में फायर मॉकड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम की तरफ से ‘मॉकड्रिल’ का आयोजन किया गया।
फायर स्टाफ एलएफएम अमित कुमार, एलएफएम धर्मवीर सिंह, एलएफएम विनोद परमीत और सहायक वीरेंद्र की उपस्थिति में छात्रों, अध्यापकों और सहायक कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा व आग से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आग व उसको बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने मॉकड्रिल के लिए सायरन बजाकर आकस्मिक आगजनी की सूचना दी। इस दौरान एलपीजी गैस की गाड़ी में आग लगने की स्थिति उत्पन्न होने पर कैसे निपटा जा सके, सुरक्षा युक्तियों का पालन करने के लिए सरल और आसान दिशानिर्देश साझा किए। उन्होंने अग्निशामक यंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में बताया और आग लगने की संभावनाओं के संबंध में क्या करें और क्या न करें? के बारे में भी समझाया। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. सपना गुप्ता ने बताया कि आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करके सूचना दें। घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें। स्कूल की प्रबंधक समिति ने बताया कि मॉकड्रिल का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि यदि कोई भी आपातकालीन स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए हम तैयार रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×