मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भागल के बच्चों ने की पराली न जलाने की अपील

07:22 AM Oct 15, 2024 IST
कुरुक्षेत्र पब्लिक स्कूल भागल के बच्चे पोस्टरों के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने का संदेश देते हुए। -निस

गुहला चीका (निस)

Advertisement

कुरुक्षेत्र पब्लिक स्कूल भागल में एक पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने किसानों से धान की पराली न जाने की अपील की है। इस दौरान बच्चों ने हाथों में पोस्टर व तख्तियां पकड़ी हुई थी, जिन पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लिखे गए थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश नैन ने बताया कि धान के सीजन में किसान पराली में आग लगा देते हैं, जिससे प्रदूषण फैलता है और हमें सांस लेना मुश्किल होता है। कमलेश नैन ने बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अवतार चीका, नर सिंह पूनिया, मैडम ऋतु, गुरमीत, सुमन, इंदुजा, पूनम, राजविंदर, एकता, कोमल, सरिता, राशि व कुलदीप भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement