For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गीता श्लोकाेच्चारण में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

03:31 PM Aug 18, 2021 IST
गीता श्लोकाेच्चारण में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
Advertisement

भिवानी, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी ज्ञानानंद महाराज, विद्यालय प्रशासक दीवान चंद रहेजा, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य नरेंद्र जीत सिंह रावल एवं मुख्य अतिथि एवं वैदिक प्रवक्ता ज्ञानचंद शास्त्री, निर्णायक के रूप में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर जयपाल शास्त्री द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीमद्भागवत गीता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कक्षा नवम से छात्रा ईशु व रिया ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं से रिया व फलक ने द्वितीय स्थान, कक्षा आठवीं व सातवीं से अभिनव व प्रतिष्ठा ने तृतीय स्थान तथा छात्रा ईशिका व दीपिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। श्रीकृष्ण सेवा समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता से जुडऩे पर विश्वास उत्पन्न होता है, जीवन में हर कार्य को साधना, विश्वास व एकाग्रचित्त भाव के साथ करेंगे तो निश्चय ही सफलता मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर सुधा शर्मा, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, आचार्य शिवकुमार, हरीश, जोगेंद्र, रमेश बंसल, हिमांशु शर्मा, संस्कृत आचार्या कांता दांगी एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement