मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

07:54 AM Dec 26, 2024 IST
रेवाड़ी के ऋषि पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव के प्रतिभागी स्टॉफ व अभिभावकों के साथ। -हप्र

रेवाड़ी, 25 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली रोड स्थित ऋषि पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव का शीर्षक पंचतत्व रखा गया। उत्सव का शुभारंभ करते हुए ऋषि ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन राधेश चंद्रपाल ने कहा कि पंचतत्व हमारे जीवन के मूल आधार हैं। इस उत्सव में सभी तत्वों के महत्व के बारे में रंगारंग प्रस्तुतियाें द्वारा दर्शाया गया।
कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने जिला स्तर और राज्यस्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगितायों में विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्राचार्य सावित्री यादव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। विद्यालय के चेयरमैन राधेश चंद्रपाल और डायरेक्टर मधुबाला पाल ने विद्यालय से संबंधित अपनी यादों और अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने अध्यापकों और छात्रों को वार्षिक उत्सव की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

Advertisement

Advertisement