मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद के बच्चों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

10:06 AM May 14, 2024 IST

फरीदाबाद, 13 मई (हप्र)
केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। एमवीएन स्कूल सेक्टर-17 के स्कूल प्रबंधक का दावा है कि अंश अग्रवाल ने नॉन मेडिकल में अंश अग्रवाल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। वहीं डीपीएस सेक्टर-19 स्कूल प्रबंधन का दावा है कि उनकी छात्र छवि जाजू, मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिद्धी अग्रवाल व अरावली इंटरनेशनल स्कूल की भूमिका गोयल 98.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आरव गर्ग 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद प्रणिका ने मानविकी में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया। रावल पब्लिक स्कूल की अनुष्का डागर और पूजा ने मानविकी में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा विद्या मंदिर स्कूल में तनुज तिवारी ने मेडिकल में 97.2 अंक हासिल किए। कामर्स में अंजलि विरमानी ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
10वीं कक्षा में शानदार रहा प्रदर्शन : 10वीं के परिणाम ने जिलेवासियों को गौरवांवित होने का अवसर दिया है। एमवीएन स्कूल सेक्टर-17 के छात्र शौर्य मिगलानी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अनंत पांडिया व तन्मय शर्मा ने 98.6 प्रतिशत और अंशिका पांडेय ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं शिव नादर स्कूल के अवि सर्राफ ने 97.8, अनन्या सिंघल ने 96.6, आनिया गुप्ता 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों का गौरव बढ़ाया है। विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की छात्रा कनन ने98.2 प्रतिशत, रक्षिता ने 98 प्रतिशत और वत्सल गोसाईं 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

Advertisement

सरकारी स्कूलों का भी रहा दबदबा

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर-55 के विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। वाणिज्यिक संकाय में नंदिनी ने 97 प्रतिशत, हर्षिता ने 94.6 प्रतिशत, निखिल ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कला संकाय में हिमांशु ने 94.5 प्रतिशत, काशिश ने 94 व मीनेश ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं विज्ञान संकाय में प्रतिभा ने 94.4, कमल यादव ने 93.2 और भाविका ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं 10वीं कक्षा के परिणाम में लक्षराज ने 96, लोकेश ने 96.4 और हर्षित के शुल्का ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Advertisement
Advertisement