मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केयर फार थैलेसीमिया द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम में जमकर नाचे बच्चे

08:51 AM Jan 13, 2025 IST
फरीदाबाद में रविवार को केयर फॉर थैलेसीमिया द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम में बच्चों के साथ नाचते एडीजीपी एवं हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ आलोक मित्तल नाचते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 12 जनवरी (हप्र)
सेंट्रल व्यू होटल में केयर फार थैलेसीमिया द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंजू मुंजाल के शिष्यों द्वारा गाये भजनों से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजीपी एवं हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ आलोक मित्तल का बच्चों ने स्वागत किया। इसके संस्था की कोषाध्यक्ष कृतिका ने विस्तार से संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। संस्था द्वारा आज समाज की उन संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो थैलेसीमिया ग्रस्त के बच्चों के लिए पूरा वर्ष रक्तदान करते रहते हैं जिनमें विशेष रूप से मिशन जागृति के प्रवेश मालिक, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, रॉयल डिजिटल स्टूडियो की नीरु भाटिया, डॉ अंजू मुंजाल, आयुष्मा हॉस्पिटल के डॉ मान सिंह, बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट के राजेश भाटिया, वेद भाटिया, सेरेमनी होटल के अमित, गुरुद्वारा पंचायती 3 सी ब्लॉक, जनहित सेवा संस्था के सुभाष गहलोत, संत सिंह हुड्डा, डॉ सुरेश अरोरा, चन्दर बवेजा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरिटेज, मनोहर पुण्यानी, सरदार प्रीतम सिंह, संदीप सिंघल, मोहिंदर खुराना, प्रसिद्ध मॉडल मोनिका कोहली थे। इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थेलेसीमिया के रविंद्र डुडेजा, भगवान गुलाटी बत्रा, जेके भाटिया की गरिमामय उपस्तिथि रही।

Advertisement

Advertisement