For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भांगड़ा, नाटी से बच्चों ने मोहा सबका मन

07:01 AM Dec 13, 2024 IST
भांगड़ा  नाटी से बच्चों ने मोहा सबका मन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहलोग के वार्षिक समारोह में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम देखते मेहमान। -निस
Advertisement

बीबीएन, 12 दिसंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहलोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन डीआर शारदा ने शिरकत की।
विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर अंशु शर्मा, एमडी श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष शर्मा व प्रधान राज कुमार शर्मा समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। पाठशाला की प्रधानाचार्य सोनिया काला ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियाें का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें पाठशाला से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।
रिपोर्ट में परीक्षा परिणाम, खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम, एनसीसी, एनएसएस, इको क्लब आदि से संबंधित उपलब्धियां को बमाया गया। प्रधानाचार्य ने स्कूल के लिए साइंस लैब की मांग मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों के समक्ष रखी।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। भांगड़ा, नाटी, राजधानी नृत्य तथा पंजाबी गिद्दा विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पारितोषिक वितरित किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement