बाल संरक्षण आयोग की टीम ने 15 स्कूल बसों के किए चालान
चरखी दादरी, 28 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग पंचकुला की टीम ने बृस्पतिवार को दादरी जिला के अनेक स्कूलों निरीक्षण किया और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों की भी जांच की। इस दौरान उनके साथ अनेक विभागों की टीमें स्कूल बसों में सीसी टीवी कैमरा, आग्निशमन से संबंधित उपकरण, फस्ट एड किट, लाईटें, बसों में महिला अटैंडेंट, प्रैसर हॉर्न इत्यादि जांच की गई और कमियां पाए जाने पर संंबंधित विभाग द्वारा चालान भी किए गए।
आयोग की टीम ने 4 स्कूलों की 100 से अधिक बसों का निरिक्षण किया और 15 बसों के चालान किए। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना कुमारी व मांगे राम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अभियान के दौरान कई निजी स्कूलों में पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया। टीम ने कहा कि प्रत्येक स्कूल के लिए अध्यापकों व अन्य सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है तथा स्कूल बसों के चालकों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी दिलवाई जाए। साथ ही बस चालकों व अटैंडेंट की पुलिस वैरिफिकेशन ना पाए जाने पर स्कूल को चेतावनी दी और जल्द से जल्द सभी स्टाफ सदस्यों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन शिल्पी मडिय़ा, जिला बाल संरक्षण कार्यालय से अर्चना, मंजू, स्वास्थय विभाग से डॉ कमल कुमार, नारायण दत्त, आरटीए कार्यालय से अंकित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।