For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया ‘उमंग जगन्नाथ आश्रम’ का दौरा

08:12 AM Dec 18, 2024 IST
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया ‘उमंग जगन्नाथ आश्रम’ का दौरा
Advertisement

बहादुरगढ़, 17 दिसंबर (निस)
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बहादुरगढ़ स्थित बाल गृह ‘उमंग जगन्नाथ आश्रम’ का दौरा किया। इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। विशेष रूप से बाल श्रम और शिक्षा के अधिकार (आरटीई) पर चर्चा की गई, ताकि बच्चों को उनके अधिकारों के महत्व को समझाया जा सके।
सुमन राणा ने बच्चों को जीवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें स्वच्छ रहने की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख दी।
इस अवसर पर बाल गृह में बच्चों ने बाल श्रम मुक्त भारत अभियान के समर्थन में अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, स्लोगन और पोस्टर ने इस अभियान को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान झज्जर बाल कल्याण समिति से नवीन कुमार और जिला बाल संरक्षण इकाई से सुनीता व ऋतु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सुमन राणा ने बाल गृह की व्यवस्थाओं की सराहना की और आश्रम द्वारा बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आयोग काफी महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। इस दौरान उन्होंने बाल गृह के अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement