मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Child Marriage In Jind : नाबालिग दूल्हा चढ़ा घोड़ी... विभाग ने रोकी बारात, शहनाई बजने से पहले थमी शादी

07:53 PM May 31, 2025 IST

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद 31 मई
जींद के बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने अपनी सतर्कता से एक कम उम्र के लड़के को दूल्हा बनने से रोक दिया। टीम ने नाबालिग की शादी को रूकवाया और साथ ही परिजनों को विवाह न करने के लिए चेताया।

Advertisement

शनिवार को बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि जींद के रोहतक रोड पर एक नाबालिग लड़के की शादी की तैयारी हो रही है। लड़के की बारात हिसार जिले के नारनौंद जाने के लिए तैयार खड़ी है। इस पर कार्रवाई करते हुए रवि लोहान, मुख्य सिपाही ओमप्रकाश, महिला सिपाही आरती, नीलम के साथ मौके पर विवाह स्थल पर पहुंचे।

लड़के के परिवार वालों से लड़के के जन्म से संबंधित कागजात मांगे। परिजनों ने पहले तो टालमटोल करने की कोशिश की और शादी नहीं होने की बात कही, लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग दो घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए, उनमें लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम मिली। उसकी शादी जिस लड़की से होने वाली थी, उस लड़की की उम्र भी 18 वर्ष से कम निकली। इस पर उसके परिजनों ने बताया कि लड़के के पिता नहीं हैं और मां भी बीमार रहती है।

Advertisement

उन्हें कानून की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर परिजनों को समझाया गया कि आपका लड़का अभी 21 वर्ष से कम है, इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें, ताकि कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। इसके बावजूद भी अगर आप नाबालिग लड़के की शादी करते हैं, तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस पर परिवार सहमत हो गया और शादी को स्थगित कर दिया गया। परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए गए कि वह कानून की पालना करेंगे। बच्चों के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।

Advertisement
Tags :
Child Marriage In Jindchild marriage newsChild marriage prohibitionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newsjind Crimejind newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार