मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार हादसे में बच्चे की मौत, हुआ संस्कार

08:28 AM Jan 05, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जनवरी (हप्र)
जीरकपुर से चंडीगढ़ लौटते समय बृहस्पतिवार देर रात को हुए एक कार हादसे में 10 वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। जिसका शनिवार को संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक हादसा एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के नजदीक हुआ। बृहस्पतिवार को देर रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 10 साल के अमें वर्मा की हेड इंजरी से मौत हो गई। कार चला रहे अमें के पिता सेक्टर-27 के रहने वाले अवेक वर्मा को गंभीर चोटें आई । अवेक वर्मा ने पुलिस को बताया कि गाड़ी के ब्रेक में अचानक कोई दिक्कत आ गई, जिससे ब्रेक नहीं लगने से हादसा हो गया। सेक्टर-31 थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में गाड़ी के एयरबैग खुल गए लेकिन 10 साल के मासूम अमें को सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पिता ने ऑटो से बेटे अमें सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement