For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ज़हर से बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर, ससुरालियों पर केस दर्ज

07:47 AM May 03, 2024 IST
ज़हर से बच्चे की मौत  महिला की हालत गंभीर  ससुरालियों पर केस दर्ज
Advertisement

कनीना, 2 मई (निस)
सिहोर गांव में ससुरालजनों पर बहू और तथा 3 वर्षीय बेटे को जहर देने का आरोप लगाया गया है। ज़हर के कारण बेटे की मौत हो गई जबकि मां अस्पताल में जिंदगी व मौत से लड़ाई लड़ रही है। पुलिस ने पीड़ित बेटी के पिता की शिकायत पर सास, ससुर, पति सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति तेजपाल, ससुर सतनारायण को काबू कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश कर 3 दिन के रिमांड की अनुशंसा की लेकिन कोर्ट ने एक दिन के रिमांड की मंजूरी दी। उधर पुलिस को दी शिकायत में बेटी के पिता सुरेश कुमार (राजस्थान) ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। कई बार पंचायत करके उन्हें समझाया भी गया लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। एक मई को लड़की के पिता सुरेश कुमार के पास ससुरालजनों की ओर से मोबाइल पर संदेश आया कि उनकी लड़की तथा बच्चे की तबीयत खराब है, उन्होंने जहर ले लिया है। उन्होंने आकर देखा तो 3 वर्षीय बेटे अरनव की मौत हो चुकी थी तथा बेटी आईसीयू में मौत से लडाई लड़ रही थी। पुलिस ने अरनव की हत्या एवं कनिका के दहेज उत्पीड़न आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×