For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के संक्रमण से बच्चे की मौत, दो माह में यह तीसरा मामला

12:39 PM Jul 04, 2024 IST
केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के संक्रमण से बच्चे की मौत  दो माह में यह तीसरा मामला
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

कोझिकोड, चार जुलाई (भाषा)

Infection by amoeba: मस्तिष्क के दुर्लभ संक्रमण ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस‘ से ग्रस्त 14 वर्षीय बालक की यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिमाग खाने वाला यह संक्रमण दूषित जल में पाए जाने वाले जीवित अमीबा के कारण होता है।

Advertisement

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृदुल नामक बालक की मृत्यु बुधवार रात करीब 11:20 बजे हुई। दक्षिणी राज्य में मई से लेकर अब तक इस घातक संक्रमण का यह तीसरा मामला है।

पहली घटना 21 मई को मल्लपुरम में पांच वर्षीय बच्ची की मौत की थी और दूसरी घटना में 25 जून को कन्नूर में 13 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक बच्चा यहां एक छोटे तलाब में नहाने गया था, और अब एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि मुक्त रहने वाले गैर परजीवी अमीबा के बैक्टीरिया जब दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो यह संक्रमण होता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस' को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। इससे पहले यह बीमारी 2023 और 2017 में राज्य के तटीय अलप्पुझा जिले में देखी गई थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×