मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चे की मौत: डॉक्टरों को क्लीन चिट देने के विरोध में प्रदर्शन

01:35 PM Aug 29, 2021 IST

हिसार, 28 अगस्त (हप्र)

Advertisement

सात माह पहले मान अस्पताल में सर्जरी के दौरान हुई बालक पार्थ की मौत के मामले में चिकित्सा लापरवाही बोर्ड (डीएमएनबी) द्वारा डॉक्टर को क्लीन चिट देने के विरोध में बच्चे के पिता, दादी व सामाजिक संगठनों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और अस्पताल के बाहर धरना देने का प्रयास किया। यहां मौजूद पुलिस ने बालक के पिता व आप नेता मनोज राठी सहित 5 को हिरासत में लेकर बाद बाद में रिहा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने मनोज राठी के साथ मारपीट भी की। मामले के अनुसार, आरोपी चिकित्सकों को क्लीन चिट देने के विरोध में शुक्रवार को पार्थ के परिजनों के साथ सामाजिक संगठनों ने बैठक की और शनिवार को मान अस्पताल में धरना देने का फैसला लिया। इसके मद्देनजर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी।

मौके पर मौजूद डीएसपी राजबीर ने कहा कि पुलिस ने पार्थ के पिता की शिकायत पर चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और चिकित्सकों के बोर्ड ने जब जांच के बाद कोई निर्णय दिया है तो उसको मानना चाहिए और कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्लीनडॉक्टरोंप्रदर्शन,बच्चेविरोध