मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल एथलीटों ने जीते 2 सिल्वर सहित 4 मेडल

10:16 AM Dec 19, 2024 IST
सोनीपत में आयोजित हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’ से जुड़ा एक बाल एथलीट अपने मेडल के साथ।-हप्र

सोनीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
सोनीपत में आयोजित हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’ से जुड़े बाल एथलीटों ने 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल समेत 4 मेडल जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा किया गया।
इन एथलीटों को रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, झज्जर की संयुक्त पहल ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी। प्रोग्राम से जुड़े 6 एथलीटों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 मेडल जीते। बामनोला गांव के वंश ने अंडर-12 कैटेगरी की 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, तो वहीं समान कैटेगरी में धानी गांव की बालिका करुणा ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। अंडर-10 की 100 मीटर रेस में पेलपा गांव के गर्वित ने सिल्वर और अंडर-12 की 80 मीटर रेस में आदित्य ने ब्रांज मेडल जीता।
इस उपलब्धि पर मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एसवी गोयल ने कहा कि वे कंपनी की सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। यह उपलब्धि जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हमें अपने युवा एथलीटों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

Advertisement

Advertisement