मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल कलाकारों ने किया सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष

11:56 AM Oct 19, 2024 IST
नारनौल में शुक्रवार को आयोजित बाल महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते विभिन्न स्कूलों के बच्चे। -हप्र

नारनौल, 18 अक्तूबर (हप्र)
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित की जा रही बाल महोत्सव प्रतियोिगता के चौथे दिन एकांकी/रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप), सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के सरकारी व गैर सरकारी 63 स्कूलों के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया। आज की एकांकी/रंगमंच नाटक (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, देश भक्ति आदि विषयों पर अपने अभिनय के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी तथा समाज में फैली कुरीतियों पर कड़ा कटाक्ष किया तथा सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी लोक गीत, क्लासिकल गीत, देशभक्ति गीत व भजन आदि की प्रस्तुति से समां बांध दिया तथा दर्शकों का मन मोह लिया। सोलो डांस प्रतियोगिताओ में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की सस्ंकृति एवं राष्ट्रीय व क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया तथा उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं तथा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आज की एकांकी/रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) व सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे आगे डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में भाग लेंगे।

Advertisement

Advertisement