‘स्कूल में बाल शोषण निगरानी समिति का हो गठन’
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 दिसंबर (हप्र)
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश (आरआईई) सेक्टर 32 चंडीगढ़ ने राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण और स्कूल शिक्षा निदेशालय के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा के संबंध में 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में कार्यशालाओं-सेफगार्डिंग चाइल्डहुड एंड अंडरस्टैंडिंग एंड इम्प्लीमेंटिंग पॉक्सो एक्ट का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के 112 से अधिक प्राचार्यों ने इन कार्यशालाओं में भाग लिया। उन्हें बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित और उन्मुख किया गया। इन कार्यशालाओं के मुख्य वक्ता सुरेंद्र कुमार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण थे। सत्रों में पॉक्सो अधिनियम को समझने और लागू करने के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि हाल के दिनों में बच्चों के खिलाफ अपराधों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में बाल शोषण निगरानी समिति (सीएएमसी) के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. वंदना लोनियल, निदेशक रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश ने स्कूल के सिद्धांतों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यशालाओं का समापन बाल शोषण के खिलाफ निवारक उपायों को मजबूत करने और चंडीगढ़ के स्कूलों में पॉक्सो अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक साझा संकल्प के साथ हुआ।