चीफ सेक्रेटरी जंजुआ हुए रिटायर, सीएम मान ने की जमकर तारीफ
मोहाली /चंडीगढ़, 30 जून (निस)
एक नयी शुरुआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ को उनकी सेवानिवृति के मौके पर विदाई पार्टी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जंजूआ ने आईएएस के तौर पर अलग-अलग पदों पर रहते हुए 34 वर्ष प्रदेश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण लोक समर्थित फ़ैसले लिए हैं। इनमें कच्चे अध्यापकों को रेगुलर करने का फ़ैसला अमल में लाना बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जंजुआ ने सरकार के हर फैसले को लागू कराने में उत्साह के साथ अपना योगदान दिया और सरकार अपने लोक कल्याण स्कीमों का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने में कामयाब रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नये मुख्य सचिव अनुराग वर्मा का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि वर्मा सरकार के लोक समर्थकी प्रयासों और प्रोग्रामों को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए अपनी जि़म्मेदारी पूरी समर्पित भावना के साथ निभायेंगेे जिससे सूबे का कोई भी व्यक्ति सरकार की कल्याण स्कीमों का लाभ लेने से वंचित न रहे। इस मौके जंजुआ ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी तरफ से प्रकट किए भरोसे सदका ही वह एक साल मुख्य सचिव के ओहदे की जि़म्मेदारी निभाते हुए सरकार की नीतियां सही मायनों में लागू करने में सफल हुए हैं।