मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना गरीबों के लिए सम्मानः : प्रमोद विज

06:44 AM Aug 11, 2024 IST
पानीपत में शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाते विधायक प्रमोद विज। -वाप्र

पानीपत, 10 अगस्त (वाप्र)
विधायक प्रमोद विज ने शनिवार को जिला सचिवालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत पानीपत जिले से अयोध्या धाम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस में 46 तीर्थ यात्री सवार थे, जो अयोध्या जाएंगे और श्रीराम मंदिर के दर्शन करेंगे।
विधायक ने कहा कि श्रीराम के दर्शनों के लिए पानीपत से जत्था रवाना किया है। लंबे समय बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के जरिए प्रदेश के श्रद्धालु निशुल्क देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।
इसके लिए प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से अब तक दर्जनों एसी वोल्वो बसे सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है और सैकड़ों यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके है।
इस अनोखी योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है।
इस अवसर पर विधायक ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement