सीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते का छापा
पिंजौर, 4 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, गुप्तचर विभाग ने स्थानीय अब्दुल्लापुर स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) जिला कार्यालय पर अचानक छापा मारकर स्टॉफ की हाजिरी और आंगनवाड़ियों को मिलने वाले राशन स्टॉक का निरीक्षण किया। डयूटी मजिस्ट्रेट समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी के साथ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, प्रवीन आर्य, गुप्तचर विभाग अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, हितेश आदि की टीम को जिस स्टॉफ की हाजिरी चैक करनी थी कार्यालय में उसी स्टॉफ की भारी कमी की समस्या सुनने को मिली।
हालांकि हाजिरी सही मिली। आंगनबाड़ियों को मिलने वाला राशन गत दिसंबर माह में आया था वो सीडीपीओ द्वारा पहले ही बांटा जा चुका था। कार्यालय में तैनात सीडीपीओ आरू वशिष्ठ ने टीम को बताया कि यहां पर पहले से ही स्टॉफ की कमी है।
कार्यालय में दर्जनभर स्टॉफ के स्थान पर 5 कर्मी ही तैनात हैं जबकि यहां कर्लक, 4 सुपरवाइजर, चौकीदार, चपड़ासी के पद रिक्त पड़े हैं।
गौरतलब है कि पिंजौर स्थित उक्त कार्यालय के अधीन जिले की 253 आंगनबाड़ी केन्द्र आते हैं जिनमें लगभग 20 हजार बच्चों का राशन वितरित किया जाता है। सूत्रों के अनुसार उड़नदस्ता अब आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी छापेमारी कर राशन का स्टॉक चैक कर सकता है।