मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने घी फैक्टरी पर मारा छापा, भरे सैंपल

08:49 AM Feb 20, 2025 IST
कैथल के बलराज नगर में चल रही घी की फैक्टरी, जहां छापा मारा गया। -हप्र

कैथल, 19 फरवरी (हप्र)
कैथल के बलराज नगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक घी की फैक्टरी में दबिश दी। टीम ने दबिश के दौरान रिफाइंड से घी तैयार करने वाले सामान के चार सैंपल लिए। इन सैंपलों को सील करने के बाद जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। चिराग गर्ग की घी की यह फर्म आरव इंटरप्राइजिज के नाम से है। जांच टीम को फैक्टरी के अंदर सफाई व्यवस्था भी सही नहीं मिली। हालांकि दबिश के दौरान फर्म के मालिक के पास लाइसेंस मिला, लेकिन मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। यदि सैंपल फेल मिलते हैं तो फर्म के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
चहल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फैक्टरी में घटिया क्वालिटी का घी तैयार किया जा रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस शिकायत पर मुखयमंत्री उड़नदस्ता की टीम जांच के लिए पहुंची। घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। मामले में सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान टीम ने पाया कि फैक्टरी में अग्निशमन यंत्र भी नहीं लगा है। इस पर दमकल विभाग के अधिकारियों ने मलिक को नोटिस जारी किया और जल्द अग्निशमन यंत्र लगवाने के आदेश दिए।

Advertisement
Advertisement