थंबड़ में मेडिकल कैंप लगाकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
बराड़ा, 25 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बराड़ा उपमंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुलाना के बाला सुंदरी मंदिर में हवन-यज्ञ कर मुख्यमंत्री नायब सैनी को जन्मदिन की बधाई और उनके दीर्घायु की कामना की। इसी शृंखला में गांव थंबड़ में सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहतास राणा व बराड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष डिंपल राणा ने मेगा मेडिकल कैंप लगाकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर केक काटकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को जन्मदिन की बधाई दी। गांव के सरपंच रोहतास राणा ने कहा की केंद्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार अपने विकास पथ पर अग्रसर है। बराड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष डिंपल राणा ने बताया कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में बिना भेदभाव और बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं, जिससे बेरोजगारी पर अंकुश लगा है। मेडिकल कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. बीरबल सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही, जिसमें डा. बीरबल सिंह, आयुष विभाग से डॉक्टर अमित और उनकी पूरी टीम ने कैंप में आने वाले मरीजों की जांच की।
इस मौके पर गांव से गांव के सरपंच रोहताश राणा, बराड़ा मंडल अध्यक्ष डिंपल राणा, प्रमोद राणा, बीरबल राणा, भूपेंद्र संजू,योगेश गुप्ता, रंजौर, नवदीप शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे।