मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पक्षियों के रैन बसेरे का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

08:50 AM Dec 15, 2024 IST

पंचकूला (हप्र) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को माता मनसा देवी गौधाम में पक्षियों के रैन बसेरे का शुभारंभ करेंगे। महापौर एवं पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने बताया कि बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए आशियाना का निर्माण किया गया है। परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखने लगा है। 6 मंजिल बनकर तैयार हो चुकी हैं। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार हो चुका है, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी भी भी मिलेगा। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है, जिस पर 7-8 लाख रुपये की लागत आई है।

Advertisement

Advertisement