For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मुख्यमंत्री कल मानेसर में, स्वामित्व प्रमाण पत्रों का करेंगे वितरण

08:04 AM Jul 10, 2024 IST
मुख्यमंत्री कल मानेसर में  स्वामित्व प्रमाण पत्रों का करेंगे वितरण
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी 11 जुलाई को गुरुग्राम जिले के मानेसर से शहरी क्षेत्र में लाल डोरे से भू-मालिकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे मानेसर में तहसील कार्यालय के सामने खुले मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभागवार ड्यूटी निर्धारित की। इस दौरान नगर निगम, मानेसर के आयुक्त अशोक गर्ग भी साथ रहे।
डीसी निशांत कुमार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र व रजिस्ट्री प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम व फरीदाबाद के लाभार्थी शामिल होंगे तथा प्रदेश के अन्य जिलों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस मौके डीसीपी सिद्धांत जैन, करण गोयल, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×