For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राखीगढ़ी महोत्सव के समापन समारोह में आएंगे मुख्यमंत्री

10:28 AM Dec 19, 2024 IST
राखीगढ़ी महोत्सव के समापन समारोह में आएंगे मुख्यमंत्री
राखी गढ़ी महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेते एसडीएम मोहित महराणा। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
राखीगढ़ी महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वे संग्रहालय में नवनिर्मित विश्राम गृह, हॉस्टल तथा कैफे भवन का उद्घाटन भी करेंगे। एसडीएम मोहित महराणा ने महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होगा, वही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
प्रदर्शनी स्टालों में प्राचीन धरोहरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए हेरिटेज वॉक बनाया गया है। महोत्सव को भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता प्रबंध किए गए। चप्पे- चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए पार्किंग स्थल की भी अलग से व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को पुरातात्विक साइटों का भ्रमण भी करवाया जाएगा ताकि वे हमारी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति की की जानकारी प्राप्त कर अवगत हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement