For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन जिले के प्रवास पर, देंगे करोड़ों की सौगात

07:11 AM Mar 10, 2024 IST
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन जिले के प्रवास पर  देंगे करोड़ों की सौगात
Advertisement

सोलन, 9 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 मार्च को सोलन जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री 10 मार्च को प्रातः 11 बजे चम्बाघाट से 33/11 के.वी. विद्युत उप केंद्र सायरी तथा लोक निर्माण विभाग के सायरी स्थित विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू महोग-मतिमू-बशील मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे और पुलिस थाना सायरी का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सोलन स्थित कृषि विभाग के उप निदेशक कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर, सोलन में जाईका के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण केंद्र, सोलन स्थित राजस्व सदन, सोलन के सपरून स्थित स्ट्रीट वेंडर मार्केट तथा बद्दी स्थित औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण भी करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ममलीग से कोट तक मार्ग के स्तरोन्यन, शारड़ाघाट से डबलोग तक मार्ग के स्तरोन्यन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री वाकनाघाट से सुबाथू मार्ग, डुमैहर से गम्बर पुल, पौ घाट से पलाह मार्ग तथा टिक्करी टनांजी मार्ग के कार्य की आधारशिला रखेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सोलन स्थित तृतीय वृत्त के अधीक्षण अभियंता कार्यालय भवन तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन सलोगड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे पुराना बस अड्डा सोलन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 1.40 बजे बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़लाघाट द्वारा आयोजित जातरा मेला में मुख्यातिथि होंगे। मुख्यमंत्री सरली में 33 के.वी. विद्युत उप केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के भवन का भूमि पूजन करेंगे। वह दाड़लाघाट में जलापूर्ति योजना के पुराने वितरण नेटवर्क के पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे तथा अर्की शहर की शेष बस्तियों के लिए मल निकासी योजना की आधारशिला रखेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू कन्धर-समत्याड़ी मार्ग पर समत्याड़ी पुल जनता को समर्पित करेंगे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत एक विशाल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement