मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिए जांच के निर्देश, आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

08:00 AM Jun 18, 2024 IST

शिमला, 17 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के खजियार में एनआरआई दंपति पर हमले के मामले की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को इस मामले में विस्तृत जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खजियार में गत दिनों एक स्पेनिश-पंजाबी दंपति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में प्रदेश पुलिस, अमृतसर पुलिस स्टेशन से आने वाली जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अपनी सादगी और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हिमाचल में प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के विभिन्न कोनों से पर्यटक घूमने आते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अतिथि देवो भवः की भावना से पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार करते हैं।
जानकारी के अनुसार डलहौजी के खजियार में एनआरआई दंपति पर हमले से संबंधित मामले में अमृतसर में दंपति द्वारा जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 11 जून को हुई थी, जहां दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस द्वारा पर्यटक दंपति को हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के लिए चंबा अस्पताल पहुंचाया। दंपति ने चिकित्सा जांच व मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया।

Advertisement

Advertisement