For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू ने की ‘बल्लेबाजी’

07:05 AM Jun 05, 2025 IST
देहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू ने की ‘बल्लेबाजी’
Advertisement

रविंद्र वासन/निस
धर्मशाला, 4 जून
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के देहरा में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जिला पुलिस देहरा द्वारा शुरू किए गए ‘कानून विद्यालय’ जागरूकता अभियान के तहत आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बल्लेबाजी भी की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करती है बल्कि यह नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में प्रभावी मंच के रूप में भी कार्य करती है। उन्होंने कहा कि मैच का उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वस्थ और नशामुक्त जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस अधीक्षक, देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि देहरा पुलिस भविष्य में भी इस पहल को आगे बढ़ाती रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशीली दवाओं के दुरुपयोग, साइबर अपराध, कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर जागरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायतों, विद्यार्थियों और टैक्सी चालकों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है।

Advertisement

सीएम ने धर्मशाला में ‘चक्षु चक्र’ का किया वर्चुअल उद्घाटन

धर्मशाला

: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ‘चक्षु चक्र’ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। इस परियोजना के अंतर्गत शहर के 89 चिन्हित/महत्वपूर्ण स्थानों पर 229 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 7 साइट पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाये गए हैं। यह प्रणाली यातायात प्रबंधन, निगरानी, सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन में सहायक होगी। यह परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत है। यह अत्याधुनिक केंद्र 2.72 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है। भविष्य में जिला कांगड़ा में स्थापित किए गये सभी कैमरों को उपरोक्त सर्वर के माध्यम से एक ही स्थान पर मोनीटर किया जा सकेगा। यह पहल शहर को अधिक सुरक्षित, संगठित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement