‘मुख्यमंत्री बताएं कब मिलेगा पैसा’
08:02 AM Sep 03, 2023 IST
रोहतक (हप्र): आशा वर्कर यूनियन हरियाणा ने सरकार पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि 4 सितंबर से धरने के साथ-साथ अलग-अलग गांव में नुक्कड़ सभाएं करते हुए रोहतक जिले के चार ब्लाकों में जन समर्थन, जन एकजुटता पंचायत की जाएंगी। हड़ताल के 26वें दिन यूनियन नेताओं ने सुखपुरा चौक स्थित प्रभात भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महम में 8 सितंबर, कलानौर में 9 सितंबर, सांपला में 11 सितंबर और रोहतक में 12 सितंबर को जन पंचायतों का आयोजन कर सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिकों को शामिल करते हुए आंदोलन को तेज किया जाएगा। बैठक में सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली, यूनियन जिला प्रधान अनीता भाली आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement