‘मुख्यमंत्री अपनी 3100 की घोषणा को करें पूरा’
यमुनानगर, 15 अक्तूबर (हप्र)
किसान नेता सतपाल कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को चुनाव में की गयी अपनी उस घोषणा को तुरंत पूरा करना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद धान की कीमत 3100 कर दी जाएगी।
सतपाल कौशिक ने यमुनानगर अनाज मंडी में दौरा करने के बाद कहा कि यहां समस्याओं की भरमार है, लिफ्टिंग नहीं होने से किसान परेशान है। उधर, अखिल भारतीय किसान सभा (संयुक्त किसान मोर्चा) जिला यमुनानगर का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष जरनैल सिंह सांगवान की अध्यक्षता मे अनाज मंडी मे किसानों, आढ़तियों व शैलर मालिकों से बातचीत करने के बाद बताया कि मंडी धान से भरी पड़ी है। धान डालने की जगह न मिलने की वजह से ट्रालियों की भीड़ है। समय पर उठान न होने के कारण कट्टों के ढेर लगे पड़े हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मार्केट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग से बातचीत करते हुए कहा की मंडियों का विस्तार किया जाना चाहिए व नमी सुखाने के लिए सरकार को टेक्नोलॉजी का प्रबंध करना चाहिए। शैलर मालिकों की समस्याओं का समाधान भी किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह सांगवान के अलावा महिपाल चमरौड़ी, मानसिंह पंजेटा, प्यारेलाल तंवर, विजय पाल अशोक कुमार, नैब सिंह, यशपाल, सुखबीर सिंह राजवीर पिंडोरा व कंवरलाल मुंडाखेड़ा शामिल थे।