सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सैनी
बहादुरगढ़, 2 जनवरी (निस)
माता सावित्री बाई फूले की जयंती पर बहादुरगढ़ स्थित सब्जी मंडी में आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसी ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत दौरा कर तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपायुक्त ने पार्किंग, मंच, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता और अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नागरिकों में जोश है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व प्रशासन की तरफ से डीसीपी मयंक मिश्रा, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम नसीब सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम के आगमन से पहले भरने लगे गड्ढे
बहादुरगढ़ (निस) : झज्जर रोड पर स्थित सब्जी मंडी में 3 जनवरी शुक्रवार को माता सावित्रीबाई फूले की जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सीएम सैनी के आगमन से पहले बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। एक तरफ जहां शहर की सडक़ों पर बने गड्ढों को भरने का कार्य किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी शहर के चौक-चौराहों पर व्यवस्था संभाली। शहर की सडक़ों पर बने गड्ढों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर विभाग की ओर से कार्य किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गड्ढे भरने के लिए पैचवर्क कराया जा रहा है।
रोहतक में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
रोहतक (निस): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीन जनवरी को जिला के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे एलपीएस बोसार्ड परिसर में कैंसर मेमौग्राफी बस तथा मशीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद ब्लड डोनेशन बस एवं आंख व सामान्य स्वास्थ्य जांच बस का अवलोकन करने के साथ-साथ मेन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सुशीला देवी सभागार में रोहतक के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।